पणजी: गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत चार मंत्रियों को तीन बजे शपथ दिलाई गई. हालांकि, उनके लिए पद अभी तक खाली ही नहीं हो पाए हैं. विभागों के बंटवारे पर अंदरूनी विवाद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
इससे पहले दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा से वापस लौटे, सावंत ने शुक्रवार देर रात डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सरदेसाई के साथ ही मंत्रियों विनोद पालीनकर, जयेश सलगांवकर (गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक) और रोहन खेतान (निर्दलीय विधायक) को अपना इस्तीफा देने के लिए कहा है.
सावंत ने कहा, 'चार नए मंत्रियों को उनकी जगह शपथ दिलाई जाएगी.' उन्होंने हालांकि इन मंत्रियों के नाम बताने से इंकार कर दिया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर को उप-मुख्यमंत्री के रूप में सरदेसाई की जगह लेने के लिए कहा गया है.