दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा : CM सावंत की कैबिनेट में चार नए चेहरे, पुराने मंत्रियों ने नहीं छोड़ी कुर्सियां - गोवा मंत्रिमंडल

गोवा के मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ है. बीजेपी में शामिल होने वाले तीन कांग्रेस नेताओं, फिलीपे नेरे रॉड्रिग्स, जेनिफर मॉन्सरेटे और चंद्रकांत केवलेका को CM प्रमोद सावंत ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया है. एक संक्षिप्त समारोह में राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने तीनों को शपथ दिलाई. पूर्व डिप्टी स्पीकर मिखाएल लोबो को भी शपथ दिलाई गई.

गोवा के CM प्रमोद सावंत और राज्यपाल के साथ नए मंत्री

By

Published : Jul 13, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 4:40 PM IST

पणजी: गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत चार मंत्रियों को तीन बजे शपथ दिलाई गई. हालांकि, उनके लिए पद अभी तक खाली ही नहीं हो पाए हैं. विभागों के बंटवारे पर अंदरूनी विवाद होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

गोवा की कैबिनेट में चार नए चेहरे शामिल

इससे पहले दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा से वापस लौटे, सावंत ने शुक्रवार देर रात डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सरदेसाई के साथ ही मंत्रियों विनोद पालीनकर, जयेश सलगांवकर (गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक) और रोहन खेतान (निर्दलीय विधायक) को अपना इस्तीफा देने के लिए कहा है.

सावंत ने कहा, 'चार नए मंत्रियों को उनकी जगह शपथ दिलाई जाएगी.' उन्होंने हालांकि इन मंत्रियों के नाम बताने से इंकार कर दिया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर को उप-मुख्यमंत्री के रूप में सरदेसाई की जगह लेने के लिए कहा गया है.

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद, दागी कानूनविद् अतनेसियो मोंसेराते उर्फ बाबुस, जो बुधवार को भाजपा में शामिल किए गए 10 विधायकों में शामिल थे, उन्हें मंत्री नहीं बनाया जा सकता है.

गौरतलब है कि मोंसेराते पर पिछले साल नाबालिग लड़की से छेड़खानी और दुष्कर्म करने के आरोप लगे थे.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अतनेसियो मोंसेराते की उम्मीदवारी पर नाराजगी जताई है. मोंसेराते की जगह उनकी पत्नी जेनिफर को शपथ दिलाई जाएगी. बाबुस इस पर सहमत हो गए हैं.'

Last Updated : Jul 13, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details