दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के नए नक्शे में PoK जम्मू कश्मीर का, गिलगित बल्तिस्तान लद्दाख का हिस्सा - केंद्र सरकार

बीते 31 अक्टूबर को औपचारिक रूप से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्रशासित प्रदेश के रूप में अस्तिस्व में आ गये. इसके साथ ही भारत का नया मानचित्र भी जारी कर दिया गया है. जानें विस्तार से...

भारत का नया मानचित्र जारी

By

Published : Nov 2, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 12:12 AM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर अस्तिस्व में आने के साथ ही भारत का नया मानचित्र भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि गत 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर दो केंद्रशासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में औपचारिक रूप से तब्दील हो गया था.

दरअसल गुजरात कैडर के 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुरुवार ने जम्मू-कश्मीर के पहले उप राज्यपाल के रूप में शपथ ली. वहीं उसी दिन राधा कृष्ण माथुर ने लद्दाख के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ ली.

इसे भी पढ़ें - नये केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय कानून लागू

उल्लेखनीय है कि इस साल अगस्त में भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द कर दिया था, जिस कारण जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा भी समाप्त हो गया. राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर जम्मू-कश्मीर को एक विधायिका के रूप में और लद्दाख को बिना विधायिका का गठन किया गया था.

Last Updated : Nov 3, 2019, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details