बेंगलुरू : जलवायु परिवर्तन तथा मानव एवं जंगली जीवों के बीच जारी संघर्ष जैसे मसलों से निपटने के लिए सरकार लगभग 30 साल बाद एक नयी राष्ट्रीय वन नीति लाएगी. एक प्रमुख अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
भारतीय वन अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान के महानिदेशक सुरेश गैरोला ने बताया कि संशोधित मसौदा सरकार के विचाराधीन है इस पर लोगों की टिप्पणियों को देखने और उस पर विचार करने के बाद पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय इसे अंतिम रूप देगा .