दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब सोमवार को परीक्षा की नई तारीखों का एलान करेगा सीबीएसई - 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा

रमेश पोखरियाल निशंक
रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : May 16, 2020, 12:03 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:17 PM IST

20:32 May 16

रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट

12:01 May 16

सीबीएसई परीक्षा की नई तारीखें

रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट

नई दिल्ली :मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा को तकनीकी कारणों से शनिवार को टाल दिया. केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18 मई 2020) तक होगी.'

इससे पहले निशंक ने शनिवार सुबह कहा था कि कोरोना वायरस संकट के चलते सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी. आज इस अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा की तिथियों को शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं.

निशंक ने कहा कि आज शाम पांच बजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीें कक्षाओं की परीक्षा की तारीखों का एलान किया जाएगा.पोखरियाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना संकट के चलते सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी. आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं. मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिए.

मंत्रालय ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के दौरान आयोजित की जायेंगी जो कोविड-19 के मद्देनजर स्थगित कर दी गई थी. 12वीं कक्षा की शेष परीक्षा पूरे देश में आयोजित होंगी. लेकिन 10वीं कक्षा की लंबित परीक्षा केवल उत्तर पूर्व दिल्ली में आयोजित होंगे जो कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के कारण प्रभावित हुई थीं.

Last Updated : May 16, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details