नई दिल्ली :भारत की नई साइबर सुरक्षा नीति विचार-विमर्श के अंतिम चरण में है. इसे अगले महीने सरकार ला सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि नई साइबर सुरक्षा नीति जल्द ही लागू की जाएगी. नई नीति में वित्तीय धोखाधड़ी और पहचान के खतरे के विभिन्न पहलुओं और उन्हें रोकने के तरीके शामिल होंगे. राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक अधिकारी और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अधिकारी नई नीति बनाने पर काम कर रहे हैं और यह 2013 की नीति का संशोधित और बेहतर संस्करण होगा. नई नीति में निश्चित रूप से साइबर अपराध को परिभाषित करेंगे.
पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार ने भी दूरसंचार कंपनियों से नेटवर्क में किसी भी कमी की जांच करने के लिए सूचना सुरक्षा ऑडिट शुरू करने के लिए कहा है. जुलाई में दूरसंचार विभाग ने सुरक्षा ऑडिट करने और एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए सभी वेब पोर्टलों और वेबसाइटों को लिखा था. पत्र में सरकारी पोर्टलों को भी ऑनलाइन सुरक्षा पर काम करने को कहा था.
पढ़ें-कोरोना : नाक के जरिये दी जाने वाली दवा बना रहा भारत बायोटेक