दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली: अस्पताल पहुंचा न्यू कोविड स्ट्रेन का संदिग्ध, सुनिए क्या कहते हैं एमडी - न्यू कोविड स्ट्रेन

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में न्यू कोविड स्ट्रेन का पहला संदिग्ध भर्ती हुआ है. यह मरीज इंग्लैंड से दिल्ली आया था. सुनिए इसे लेकर लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर क्या कहते हैं.

new covid strain suspect in delhi
new covid strain suspect in delhi

By

Published : Dec 23, 2020, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली अब कोरोना को मात देती दिख रही है. राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से भी नीचे आ चुकी है, लेकिन अब दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश की नई चिंता न्यू कोविड स्ट्रेन को लेकर है. दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक अस्पताल में न्यू कोविड स्ट्रेन का पहला संदिग्ध भर्ती हुआ है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि उस मरीज को अलग रखा गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पूरी दुनिया के लिए चिंता'
डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 'न्यू कोविड स्ट्रेन अब पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है, लेकिन हम इसे लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल में इसका एक संदिग्ध भर्ती हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है.' उन्होंने बताया कि 'अगले 2-3 दिन में उसकी रिपोर्ट आएगी, फिर ये पता चलेगा कि वो न्यू कोविड स्ट्रेन से ग्रसित है, या फिर साधारण कोविड संक्रमण है.'

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का नया स्वरूप 70 फीसदी तक खतरनाकः डॉ. सुरेश कुमार

'पूरी है तैयारी'
इस न्यू कोविड स्ट्रेन को लेकर की गई तैयारियों पर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि 'हम भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस फॉलो कर रहे हैं और इसे लेकर दिल्ली सरकार ने भी पूरी व्यवस्था कर रखी है.' नए संदिग्ध को लेकर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि 'उन्हें हम अलग रखकर मॉनिटर कर रहे हैं, लेकिन अभी वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details