नई दिल्ली: दिल्ली अब कोरोना को मात देती दिख रही है. राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से भी नीचे आ चुकी है, लेकिन अब दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश की नई चिंता न्यू कोविड स्ट्रेन को लेकर है. दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक अस्पताल में न्यू कोविड स्ट्रेन का पहला संदिग्ध भर्ती हुआ है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि उस मरीज को अलग रखा गया है.
'पूरी दुनिया के लिए चिंता'
डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 'न्यू कोविड स्ट्रेन अब पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है, लेकिन हम इसे लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे अस्पताल में इसका एक संदिग्ध भर्ती हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है.' उन्होंने बताया कि 'अगले 2-3 दिन में उसकी रिपोर्ट आएगी, फिर ये पता चलेगा कि वो न्यू कोविड स्ट्रेन से ग्रसित है, या फिर साधारण कोविड संक्रमण है.'