दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में स्थापित नया कोविड-19 अस्पताल रोगियों की सेवा के लिए तैयार

राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अस्पताल के लिए तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है. इस अस्पताल में 1,224 बिस्तर और जिसमें 1,000 बिस्तरों में ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

covid 19 Hospital of Hyderabad
हैदराबाद में स्थापित नया कोविड-19 अस्पताल

By

Published : Jul 6, 2020, 9:36 PM IST

हैदराबाद: राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया गया. तेलंगाना आयुर्विज्ञान संस्थान (टीआईएमएस) मरीजों का इलाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं के बारे में एक वीडियो भी पोस्ट किया. मंत्री ने ट्वीट किया, 'टीआईएमएस कोविड-19 रोगियों की सेवा के लिए तैयार है' उनके अनुसार, अस्पताल की बिस्तर क्षमता 1,224 है. जिसमें 1,000 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की गई है.

पढ़ें-हैदराबाद : कोरोना संक्रमण से सरकारी अस्पताल की हेड नर्स की मौत

उन्होंने हाल ही में कहा था कि सरकार ने अस्पताल के लिए कर्मचारियों की भर्ती की है. अस्पताल में बाह्य रोगी सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details