दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु : मां-बेटी में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, अपार्टमेंट सील - Corona Virus Strain

बेंगलुरु शहर के वसंतपुरा इलाके में रहने वाली यूके से लौटी मां-बेटी कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई हैं. जानकारी मिलने बाद कार्रवाई करते हुए बीबीएमपी ने अपार्टमेंट को सील कर दिया है.

corona
corona

By

Published : Dec 29, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 4:50 PM IST

बेंगलुरु : बेंगलुरु शहर के वसंतपुरा इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वाली मां और बेटी नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित पाई गईं हैं. रिपोर्ट सामने आने के बाद अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मां-बेटी यूनाइटेड किंगडम से लौटीं थी जिसके बाद यूके में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित हो गई. एहतियाती तौर पर, बीबीएमपी ने अगले 28 दिनों के लिए अपार्टमेंट को सील कर दिया है और पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.

वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है जिसके बाद लोगों ने क्वारंटाइन होने से इनकार कर दिया जिसके बाद बीबीएमपी को अपार्टमेंट सील करना पड़ा. वहीं बीबीएमपी ने लोगों से जरूरी सामान उपलब्ध कराने की बात कही. बीबीएमपी ने एक नंबर जारी किया है, जिसपर संपर्क कर लोग अपनी डिमांड बता सकते हैं, बीबीएमपी ने पेड सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है.

मां-बेटी नए कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित

पढ़ें :-देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, ब्रिटेन से लौटे छह लोग संक्रमित

ब्रिटेन से लौटे जेपी नगर का एक निवासी को भी कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन से संक्रमिक पाया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती तौर पर बीबीएमपी अपार्टमेंट्स को सील कर रही है और इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details