मुबंई : महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने आज दैनिक बुलेटिन में बताया कि आज महाराष्ट्र में कोविड-19 से 120 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2,739 नए मामले सामने आया है. राज्य में कोरोना के कुल सकारात्मक मामले अब 82,968 हो गया है. इनमें 37,390 डिस्चार्ज और 2,969 मौत हो गया है.
महाराष्ट्र : कोरोना से आज 120 लोगों की मौत, 2,739 नए केस
महाराष्ट्र में कोविड-19 से आज 120 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2739 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जानें विस्तार से...
प्रतीकात्मक चित्र
बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में मरीजों की कुल संख्या अब 2 लाख 36 हजार 657 हो गई है. मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब इटली को पीछे छोड़ कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटे में देश में कुल 9887 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 294 मरीजों की मौत हो गई है. उधर महाराष्ट्र अब मरीजों की कुल संख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ने वाला है.