दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में सामने आए 45 नए केस, राज्य में अब 617 संक्रमित - new cases of corona virus

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. 45 नए मामले के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों कीसंख्या बढ़कर 617 हो गई है. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 14, 2020, 5:01 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 617 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि नए मामलों में से अहमदाबाद में 31, सूरत में नौ, मेहसाणा में दो और भावनगर, दाहोद एवं गांधीनगर में एक-एक मामला सामने आया है.

अहमदाबाद के एक अस्पताल से 20 वर्षीय मरीज को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है.

राज्य में इस संक्रमण से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है.

अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण के 19 मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है जबकि वडोदरा में 107 मामले सामने आए हैं.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद और सूरत में मिले सभी मरीज संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) में रहते हैं.

उन्होंने कहा, 'भावनगर से मिला मरीज पृथक-वास में रह रहा था. मेहसाणा में मिले दो नए मरीज अपने संबंधी की मौत के बाद मुंबई गए थे जबकि दाहोद से मिला मरीज स्वास्थ्यकर्मी है जिसने कोविड-19 से संक्रमित एक बच्चे का उपचार किया था.'

राज्य में अभी तक 14,980 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 617 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 14,363 लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 536 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से नौ लोग वेंटीलेटर पर हैं.

जिलावार अहमदाबाद में सर्वाधिक 351 मामले, इसके बाद वड़ोदरा में 10, सूरत में 42, भावनगर में 24, राजकोट में 18, गांधीनगर में 16, पाटन में 14, भरूच में 11, आणंद में नौ, कच्छ एवं मेहसाणा में चार-चार, पोरबंदर एवं छोटा उदयपुर में तीन-तीन, गीर सोमनाथ, पंचमहल, दाहोद एवं बनासकांठा में दो-दो और जामनगर, मोरबी एवं साबरकांठा में एक-एक मामला सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details