श्रीनगरः राजौरी जिले में दरहाली नदी पर एक पुल का निर्माण हुआ है. इस पुल पर लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. इससे 20 गांवों के लोगों को आने-जाने में आसानी होगी. इस पुल के निर्माण होने से अब राजौरी के लोगों को धरधरा ब्लाक पहुंचने के लिए लोगों को 20 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी, जो कि अब नहीं करनी पड़ेगी.
इस पुल का नाम मेघा रखा गया है. इसके निर्माण और आवाजाही शुरू होने से यहां के लोगों और स्कूल बच्चों को दरहाली नदी को पार करने में आसानी होगी.
एक स्कूल के छात्र ने बताया कि बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर कम नहीं होता था. इस कारण से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे, बच्चे एक-एक महीना स्कूल नहीं जा पाते थे. इस वजह से उनका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता था और जब परिणाम आता था तो बच्चे फैल हो जाते थे.
छात्र ने कहा कि अब पुल बन गया है. इस कारण हम आसानी से स्कूल जा पाते हैं.