चेन्नई : कोरोनो वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शनिवार को तमिलनाडु के थिरूपुर पुलिस को पेरियार कॉलोनी के पास सड़क किनारे एक नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना मिली.
बच्चे को राहगीरों ने सड़क पर पड़े हुए देखा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे को पास के निजी अस्पताल ले गई. साथ ही पुलिस ने बाल कल्याण विभाग को भी घटना की सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि बच्चे को गर्भनाल से काटकर तौलिया में लपेट कर सड़क के किनारे फुटपाथ पर छोड़ दिया गया था.