हरदोई : उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई. दरअसल, नवजात के दोनों हाथों में पांच की बजाय छह अंगुलियां थीं. नर्स ने बच्चे के दोनों हाथों से एक-एक अंगुली काट दी. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन अस्पताल से निकलते ही नवजात की मौत हो गयी.
नर्स की लापरवाही
यह मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां थाना बिलग्राम इलाके के गांव बाढ़ करेंखा निवासी रवींद्र की पत्नी लक्ष्मी ने शनिवार की देर रात पुत्र को जन्म दिया. नवजात के दोनों हाथों में छह-छह अंगुलियां थीं. आरोप है कि नर्स ने नवजात की दोनों अंगुलियां काट दीं, जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा और बच्चे की हालत बिगड़ गयी.