दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : हरदोई में नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अस्पताल में नर्स की लापरवाही से एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि कोतवाली बिलग्राम इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात के दोनों हाथों में छह-छह अंगुलियां थीं. नर्स ने बच्चे की दोनों अतिरिक्त अंगुलियां काट दीं. अंगुलियां काटे जाने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गयी. जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 11, 2019, 9:47 PM IST

हरदोई : उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई. दरअसल, नवजात के दोनों हाथों में पांच की बजाय छह अंगुलियां थीं. नर्स ने बच्चे के दोनों हाथों से एक-एक अंगुली काट दी. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन अस्पताल से निकलते ही नवजात की मौत हो गयी.

नर्स की लापरवाही
यह मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां थाना बिलग्राम इलाके के गांव बाढ़ करेंखा निवासी रवींद्र की पत्नी लक्ष्मी ने शनिवार की देर रात पुत्र को जन्म दिया. नवजात के दोनों हाथों में छह-छह अंगुलियां थीं. आरोप है कि नर्स ने नवजात की दोनों अंगुलियां काट दीं, जिससे अत्यधिक रक्तस्त्राव होने लगा और बच्चे की हालत बिगड़ गयी.

नर्स की लापरवाही ने ले ली नवजात की जान.

ये भी पढ़ें - लखनऊ मेल में अचानक लगी आग, आग पर पाया गया काबू

हालत बिगड़ती देख बच्चे को कर दिया डिस्चार्ज
बच्चे की हालत बिगड़ती देख स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया. अस्पताल से बाहर आते ही नवजात ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी नर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details