नई दिल्ली : स्मार्टफोन के जरिए डेटा चुराने के लिए हैकर्स नए-नए तरीके खोज रहे हैं. अब हैकर्स ने एक नए ऐंड्रॉयड मैलवेयर को तैयार किया है, जो एक साथ ढेर सारा डेटा चुराने में सक्षम है. इस मैलवेयर का नाम ब्लैकरॉक (BlackRock) है, जो इस साल मई में सामने आया. खुफिया फर्म थ्रीटफेब्रिक (ThreatFabric) ने इसकी खोज की.
इस संबंध में कर्नल इंद्रजीत बताते हैं कि जब एप डिवाइस में इंस्टॉल होती है तो इसके बाद BlackRock दुर्भावनापूर्ण एप की एक्सेसिबिलिटी सर्विस के विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करके डेटा को इकट्ठा करता है, जिसके लिए यह पहली बार लॉन्च किए गए नकली गूगल (Google) अपडेट की आड़ में उपयोगकर्ताओं की अनुमति लेता है, डिवाइस पर जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
BlackRock ऐंड्रॉयड सेट तक पहुंचने के लिए ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की एक्सेसिबिलिटी सुविधा का उपयोग करता है. फिर डिवाइस तक पहुंच प्रदान करने के लिए ऐंड्रॉयड डिवाइस पॉलिसी कंट्रोलर का उपयोग करता है.
ThreatFabric ने अपनी रिपोर्ट में 337 एप्स की लिस्ट जारी की है, जिनके जरिए यूजर्स के पासवर्ड और बैंकिंग कार्ड डेटा को चुराया जा सकता है. हैकर्स इसके लिए डेटिंग से लेकर, न्यूज, शॉपिंग, लाइफस्टाइल और प्रॉडक्टिविटी जैसे एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.