दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावधान! फोन पर किसी को भी न बताएं ओटीपी, नहीं तो गाढ़ी कमाई लूट जाएगी - फर्जी कस्टमर केयर नंबर पहचान कैसे

साइबर ठगों ने गूगल पर हजारों फर्जी कस्टमर केयर नंबर डाले हैं. आप जैसे ही इन नंबरों को असली समझकर कॉल करते हैं और ओटीपी नंबर शेयर करते हैं, तो ये आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं.

cyber
cyber

By

Published : Jan 12, 2021, 4:44 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के यमुनानगर में बीते दिनों एक व्यक्ति ने पैसों के ट्रांसफर को लेकर बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया. दूसरी तरफ से फोन पर बात करने वाले शख्स ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मी बताया और फिर व्यक्ति से उसके फोन पर आए ओटीपी की मांग की. जैसे ही व्यक्ति ने उसे ओटीपी बताया उसके अकाउंट से करीब 51 हजार की राशि कट गई.

पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया था और कस्टमर केयर नंबर पर बात करने से ही उसके बैंक से पैसे चोरी हुए हैं.

news

आखिर इस तरह की ठगी को किस तरह से अंजाम दिया गया. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा ने चंडीगढ़ के जाने माने साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा से खास बातचीत की. राजेश राणा ने कहा कि अगर आप बैंक या किसी मनी ट्रांसफर प्लेटफार्म के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते हैं, तो वो कभी आपसे ओटीपी नहीं मांगते, क्योंकि उन्हें आपकी सहायता करने के लिए किसी भी तरह के ओटीपी की जरूरत नहीं होती.

news

कौन और कैसे मांग सकता है ओटीपी?

साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि पहले तो कोई आपसे ओटीपी मांगता नहीं है. अगर कोई कस्टमर केयर कर्मी आपसे ओटीपी मांगता भी है, तो वो भी फोन पर ही टाइप करना होता है. वो किसी को बताना नहीं पड़ता. बैंकिंग सेक्टर में ऐसा कोई नियम नहीं है कि आपको ओटीपी बोलकर बताना पड़े.

भूलकर भी न बताएं ओटीपी.

अगर कोई आपसे इस तरह से ओटीपी मांगता है तो समझ लीजिए आपके साथ फ्रॉड होने वाला है.

news

ये भी पढ़िए:कस्टमर केयर पर फोन करके बता दिया OTP, खाते से निकल गए 51,500 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details