दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंपनी जैसी बनी टीएमसी, चाची और भतीजा कर रहे संचालित : शुभेंदु - nephew and aunt running tmc

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी और अनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब एक कंपनी जैसी बन गई है, जो भतीजे और चाची द्वारा संचालित होती है.

शुभेंदु
शुभेंदु

By

Published : Dec 27, 2020, 10:28 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. ताजा घटनाक्रम में हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब एक कंपनी जैसी बन गई है, जो भतीजे और चाची द्वारा संचालित होती है.

दरअसल, रविवार को मीडिया कर्मियों ने शुभेंदु से एक सवाल किया था कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस क्यों छोड़ी ? इस पर यह शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी को एक कंपनी जैसा करार दिया.

इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि वह 21 साल तक तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बने रहने पर शर्म महसूस कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा था मुझे वास्तव में शर्म आती है कि मैं 21 साल तक उस राजनीतिक पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) का हिस्सा था. यह बिल्कुल भी अनुशासन का पालन नहीं करती है.

उन्होंने कहा था कि दो दशकों से बंगाल 'फॉर द पार्टी, बाय द पार्टी और ऑफ द पार्टी' की संस्कृति का पालन कर रहा है. शुभेंदु ने कहा था कि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा सरकार ने 34 साल तक ऐसा किया और उसके बाद ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस ने इन्हीं कदम चिन्हों पर चलते हुए ऐसा ही किया.

प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कहा था कि केवल भाजपा बंगाल में 'फॉर द पीपल, बाय द पीपल, ऑफ द पीपल' संस्कृति स्थापित कर सकती है. अगर हम वास्तव में आर्थिक सुधार चाहते हैं और बंगाल में रोजगार के अवसर पैदा करना चाहते हैं, तो हमें भाजपा की ओर बढ़ना चाहिए, जो केंद्र में शासन कर रही है.

उन्होंने कहा था कि भगवा पार्टी को बंगाल में भी सत्ता में आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details