कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. ताजा घटनाक्रम में हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब एक कंपनी जैसी बन गई है, जो भतीजे और चाची द्वारा संचालित होती है.
दरअसल, रविवार को मीडिया कर्मियों ने शुभेंदु से एक सवाल किया था कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस क्यों छोड़ी ? इस पर यह शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी को एक कंपनी जैसा करार दिया.
इससे पहले शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि वह 21 साल तक तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बने रहने पर शर्म महसूस कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा था मुझे वास्तव में शर्म आती है कि मैं 21 साल तक उस राजनीतिक पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) का हिस्सा था. यह बिल्कुल भी अनुशासन का पालन नहीं करती है.