नई दिल्ली/पिथौरागढ़ : देश के विभिन्न हिस्सों से स्वदेश लौट रहे 500 से ज्यादा प्रवासी नेपाली मजदूर नेपाल सरकार द्वारा आवाजाही पर रोक लगाए जाने के कारण उत्तराखंड के धारचूला में फंस गए हैं.
दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे एहतियाती कदमों के तहत नेपाल सरकार ने अन्य देशों से अपने यहां आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को और 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. शुरुआत में यह प्रतिबंध 23 मार्च से 29 मार्च तक के लिए लगाया गया था.
इन नेपाली मजदूरों को फिलहाल धारचूला के शमशान घाट में बने छप्पर में रखा गया है, जहां जिला प्रशासन उनकी देखरेख कर रहा है.
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मीडिया को बताया कि 400 से 500 नेपाली मजदूर धारचूला क्षेत्र में फंसे हुए हैं. वे परंपरागत नेपाली पर्व में प्रतिभाग करने के लिए वहां जाना चाहते हैं, लेकिन नेपाल सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के चलते उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिल पा रही है.
जोगदंडे ने बताया कि इस मसले पर नेपाल के अधिकारियों से बातचीत चल रही है और जल्द ही समस्या का कोई हल निकलेगा.