देहरादून : उत्तराखंड के चंपावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र से लगी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पिलर नंबर-811 पर नेपाल के नागरिकों द्वारा कब्जे की कोशिश की जा रही है. इस जमीन के मालिकाना हक को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है.
जमीन पर अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर नेपाली पुलिस और भारतीय एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे. एसएसबी द्वारा समझाने के बावजूद नशे में धुत नेपाली नागरिकों ने कब्जा छोड़ने से इनकार कर दिया. अब पूरे प्रकरण में दोनों देशों के अधिकारियों की मीटिंग होगी.