दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के किशनगंज में नेपाल पुलिस ने चलाई गोली, एक शख्स घायल - nepal police fired on three indians

नेपाल पुलिस की ओर से भारतीय लोगों पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.

nepal fires on indians
नेपाल ने भारतीय लोगों को निशाना बनाया

By

Published : Jul 19, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 9:36 PM IST

नई दिल्ली :बिहार के किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास नेपाल पुलिस ने फायरिंग की. इस कार्रवाई में तीन भारतीय लोगों पर गोली चलाई गई.इस फायरिंग में एक भारतीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज पूर्णिया में कराया जा रहा है.

किशनगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस घटना के संबंध में बताया है कि नेपाल की ओर से की गई गोलीबारी में एक शख्स घायल हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.

मामला टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर बॉर्डर पॉइंट एरिया का है, जहां नेपाल एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) ने फायरिंग है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस फायरिंग में घायल युवक अपने कई साथियों के साथ मवेशी ढूंढने निकला था. उसी दौरान उनपर फायरिंग की गई. फायरिंग के दौरान एक युवक के दाहिने हाथ में गोली लग गई, जिसके बाद उसे फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया है.

नेपाल पुलिस की फायरिंग में घायल हुआ व्यक्ति
  • घायल युवक की पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो फतेहपुर गांव के मास्टर टोला निवासी का बताया जा रहा है.
  • जानकारी मुताबिक, घायल युवक की गाय भारत की सीमा को पार कर के नेपाल सीमा में प्रवेश कर गई थी.
  • गाय को वापस ले आने के लिए वो अपने दो साथियों अंकित कुमार सिंह और गुलशन कुमार सिंह के साथ नेपाल सीमा पार कर गया था.
  • तीनों भारत नेपाल सीमा स्थित माफी टोला व मल्लाह टोला पहुंचे थे.
  • इसी दौरान नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • इस फायरिंग से घायल युवक को उसके साथी आनन-फानन में वापस घर लेकर आए.
  • फायरिंग की आवाज सुनकर भारत की तरफ से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान मौके पर जा पहुंचे.
  • जवानों ने घायल को इलाज के लिए भर्ती करवाया.

एसएसबी 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट वीरेन्द्र चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, 'नेपाल पुलिस द्वारा युवकों पर फायरिंग की गई है. इसमें एक युवक घायल हुआ है.'

'नो मैंस लैंड पर हुई फायरिंग'
इस मामले पर किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि मामले में एसएसबी के नेतृत्व में पुलिस भी जांच में जुटी है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. घायल का इलाज चल रहा है. घटना नोमैंस लैंड पर घटित हुई है, इस वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details