पटना : बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि बाढ़ राहत कार्य को नेपाल की ओर से रोके जाने से बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. संजय झा ने कहा नेपाल की तरफ से पहली बार इस तरह से बाढ़ राहत को रोका गया है इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी दे दी गई है.
नेपाल ने पहले नहीं किया कभी ऐसा बर्ताव
संजय झा ने कहा कि गंडक बराज पर बाढ़ राहत काम को नेपाल सरकार की ओर से रोके जाने से परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि गंडक बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है और कई जिलों में परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे बिहार के अंदर जो बाढ़ से बचाव के कार्य हैं वह सब कर लिए गए हैं. संजय झा का यह भी कहना है कि नेपाल की तरफ से पहले कभी इस तरह का व्यवधान पैदा नहीं किया गया. पहली बार ऐसा हो रहा है जो बाढ़ राहत कार्य को रोका जा रहा है. वैसे भारत सरकार से लगातार बातचीत की जा रही है. पूरे मामले में बातचीत के माध्यम से रास्ता निकालने की कोशिश हो रही है.
'नो मैंस लैंड' का हिस्सा
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि नेपाल गंडक बांध के लिए मरम्मत कार्य की अनुमति नहीं दे रहा है, जबकि लाल बकेया नदी 'नो मैंस लैंड' का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा नेपाल ने कई अन्य स्थानों पर मरम्मत का काम रोक दिया है. पहली बार हम लोग ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं. हम मरम्मत कार्य के लिए सामग्री तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. हमारे स्थानीय इंजीनियर और जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और अब मैं मौजूदा स्थिति के बारे में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखूंगा.
बिहार के बड़े हिस्से में बाढ़ आने की आशंका
उन्होंने आगे कहा कि यदि इस मुद्दे को समय पर नहीं देखा गया तो बिहार के बड़े हिस्से में बाढ़ आ जाएगी. संजय झा ने आगे कहा कि अगर हमारे इंजीनियरों के पास बाढ़ से लड़ने वाली सामग्री नहीं पहुंचेगी तो बांध की मरम्मत का काम प्रभावित होगा, अगर नेपाल में भारी वर्षा के कारण गंडक नदी का जल स्तर बढ़ता है तो यह एक गंभीर समस्या पैदा कर देगा.
गंडक बैराज के 36 द्वार
संजय कुमार झा ने कहा कि गंडक बैराज के 36 द्वार हैं, जिनमें से 18 नेपाल में हैं. भारत ने अपने हिस्से में आने वाले फाटक तक के बांध की हर साल की तरह इस साल भी मरम्मत कर दी है. वहीं नेपाल के हिस्से में आने वाले 18वें से लेकर 36वें फाटक तक बने बांध की मरम्मत नहीं हो सकी है. नेपाल बांध मरम्मत के लिए सामग्री नहीं ले जाने दे रहा है. नेपाल ने उस क्षेत्र में अवरोध डाल दिए हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.