दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नक्शा विवाद : भारत ने की थी बातचीत की पेशकश, नेपाल पक्ष गंभीर नहीं - kp sharma oli

नेपाल के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर भारत ने वहां की सरकार पर निशाना साधा है. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी का कहना है कि भारत ने हमेशा ही नेपाल के साथ सीमा संबंधित मुद्दे को लेकर वार्ता की पहल की, लेकिन नेपाल पक्ष से कोई जवाब नहीं मिला.

123
फोटो

By

Published : Jun 15, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 10:58 PM IST

नई दिल्ली : भारत और नेपाल के बीच बातचीत के लिये अनुकूल माहौल तैयार करने का दायित्व नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और उनकी सरकार का है क्योंकि नया राजनीतिक नक्शा जारी करना राजनीतिक फायदा हासिल करने का उसका अदूरदर्शी एजेंडा था. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ओली सरकार द्वारा नया नक्शा जारी करना भारत के साथ सीमा विवाद का राजनीतिकरण करने का प्रयास था और यह दर्शाता है कि नेपाल दशकों पुराने इस मुद्दों को बातचीत के जरिये हल करने को लेकर गंभीर नहीं है.

नेपाल ने पिछले महीने देश का एक नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा के विवादित क्षेत्र को दर्शाया गया है, जिन्हें भारत अपना इलाका बताता रहा है.

ओली के नेतृत्व वाली कम्युनिस्ट सरकार ने शनिवार को इस नए नक्शे को संसद के निचले सदन से सर्वसम्मति से पारित करा लिया था जबकि भारत ने कड़े शब्दों में स्पष्ट कर दिया था कि कृत्रिम रूप से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किये गए क्षेत्रीय दावे स्वीकार करने योग्य नहीं हैं.

स्थिति पर भारत के रुख को परिलक्षित करते हुए एक सूत्र ने कहा, यह कार्रवाई अदूरदर्शी और एक सीमित राजनीतिक एजेंडे को साधने वाली है.

सूत्रों ने कहा कि अब यह दायित्व प्रधानमंत्री ओली का है कि वह संवाद का अनुकूल माहौल तैयार करने के लिये सकारात्मक और ठोस कदम उठाएं.

उन्होंने कहा कि नया नक्शा जारी करना और उसे कानूनी समर्थन दिलवाना यह स्पष्ट रूप से पर्याप्त संकेत है कि नया नक्शा राजनीतिक फायदे का एक औजार है क्योंकि यह न तथ्यों और न ही साक्ष्यों से प्रेरित है.

सूत्रों ने कहा कि भारत ने नेपाल के साथ बातचीत के प्रस्ताव पर हमेशा सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और वहां की संसद के निचले सदन में नक्शे के मुद्दे को चर्चा के लिये उठाए जाने से ठीक पहले भी भारत ने इस विषय पर नेपाल से संपर्क किया था.

सूत्रों ने ओली के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि नेपाल में कोविड-19 के मामले उन लोगों की वजह से बढ़ रहे हैं जो भारत से वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा कि यह गलत और विकृत दावा है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details