नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले औसतन 15,000 प्रतिदिन की संख्या से बढ़ रहे हैं. शिक्षा क्षेत्र पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है. मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए दो महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई (मेंस) की तिथी भी कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. एक बार फिर इन परीक्षाओं के टलने की संभावना है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अनुसार, जेईई (मेंस) प्रवेश परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होगी, जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई को होनी है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों और अभिभावकों ने इन परीक्षाओं को जुलाई में न कराए जाने की मांग की है. अभिभावक संघ ने स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है और मांग की है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही ये परीक्षाएं कराई जाएं.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लिया है. गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक को निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि एनटीए अपनी अगुआई में गठित कमेटी के साथ सभी परिस्थितियों का आकलन करे और शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपे.
पढ़ें-भारत में प्रोग्रामिंग, डाटा साइंस में दुनिया का पहला ऑनलाइन डिग्री कोर्स शुरू