गुवाहाटी : डिमा हसाउ जिले के उमरांग्सू में कपिली पावर हाउस में हादसा हुए 12 दिन व्यतीत हो चुके हैं, लेकिन अब तक लापता लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है.
गौरतलब है कि पानी के तेज बहाव में चार लोगों के बहने की खबर सामने आई थी. इसमें एक इंजीनियर भी शामिल है. पानी का बहाव अब भी काफी तेज है. इसके चलते तलाशी अभियान में लगातार बाधाएं पैदा हो रही हैं.
असम गण परिषद (एजीपी) प्रवक्ता तुलाराम गोगोई ने सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि इस बांध की क्षमता सिर्फ 200 मेगावाट बिजली पैदा करने की है. इससे जब इतना बड़ा हादसा हो गया तो इलाके में अन्य बांधों से, जिनकी क्षमता काफी अधिक है, तो खतरा और भी अधिक है. सरकार ऐसे में क्या कर रही है. साथ ही कहा कि सरकार को निपको के सभी प्रोजेक्ट्स को बंद कर देने चाहिए. सरकार इस घटना को ऐसे ही नजरअंदाज नहीं कर सकती.
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता अपूरंव भट्टाचार्य ने भी सरकार का घेराव करते हुए कहा कि यह घटना निपको की लापरवाही का परिणाम है. सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही कहा कि निपको ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. इस घटना में चार लोग लापता हैं, जिनको अब तक खोजा नहीं जा सका है. सरकार सिर्फ कहती है कि वह गरीबों और लोगों की सरकार है, लेकिन लोगों की समस्या का कोई हल नहीं निकालती.