चंडीगढ़ : देशभर में कई जगह किसान नए कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कृषि अधिनियम में चार सुझाव दिए हैं और नए कृषि सुधार कानूनों में परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया है.
ईटीवी भारत से भारतीय किसान संघ पंजाब के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि उनका संगठन जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं को सुनता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को भेजे पत्र में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु एमएसपी को कानूनी अधिनियम में लाने की बात कही गई है. ऐसा होने पर आढ़ती या निजी फसल काटने वाली कंपनियां भी किसानों को एमएसपी से कम भुगतान नहीं करेंगी.