दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : लॉकडाउन के उल्लंघन में लगभग 34,000 लोग गिरफ्तार - पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का उल्लंघन

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन देखने को मिला. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लगभग 34,000 लोगों को गिरफ्तार किया.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Apr 25, 2020, 9:27 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में करीब 34,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में बंद का उल्लंघन करने के मामले में विभिन्न प्रावधानों के तहत 33,997 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सिन्हा ने कहा कि यह दर्शाता है कि बंद के संबंध में कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है.

पढ़ें-अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई में स्थिति खास तौर पर गंभीर: गृह मंत्रालय

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को रात आठ बजकर 30 मिनट तक कोलकाता में कुल 859 लोगों को बंद का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details