नई दिल्ली :राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) में 100 से ज्यादा महिला आपदा सैनिकों को शामिल किया गया है. अभी बचाव कार्य में पुरुष जांबाज ही मोर्चा संभालते थे, लेकिन अब महिलाएं भी उनके साथ डटेंगीं.
एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ में सौ से अधिक महिला लड़ाकों एवं बचावकर्मियों के पहले जत्थे को शामिल किया गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की प्रशिक्षित महिलाओं की पहली टीम को हाल में उत्तरप्रदेश के गढ़ मुक्तेश्वर शहर में गंगा नदी के किनारे आपात सेवाओं में तैनात किया गया.
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने एक साक्षात्कार में बताया कि 'महिलाओं की पहली बचाव टीम तैनात है. हाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने एनडीआरएफ की एक टीम भेजने का आग्रह किया था और वे (महिलाएं) वहां (गढ़ मुक्तेश्वर) गईं. टीम बचाव नौकाओं एवं संबंधित उपकरणों का संचालन करती है.' उन्होंने कहा, 'इन कर्मियों के पास बचावकर्मी कहे जाने वाले सभी कौशल हैं.'
देश भर के बटालियनों में तैनात किया जाएगा