दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनडीआरएफ हर चुनौती से लड़ने को तैयार

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की अतिरिक्त टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. इस प्राकृतिक आपदा में 10 से अधिक लोगों की जान चली गई है.

sn pradhan
एसएन प्रधान

By

Published : Oct 14, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की अतिरिक्त टीमों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में राहत और बचाव कार्यों के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है. फिलहाल एनडीआरएफ की 4 टीमें भारी बारिश और बाढ़ के बाद बचाव मिशन में स्थानीय प्रशासन की सहायता कर रही हैं.

एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने ईटीवी भारत से कहा कि एनडीआरएफ किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हमारी टीम पहले से ही मदद कर रही है. यदि आवश्यक पड़ी तो हम और टीमों को लगाएंगे. हैदराबाद और तेलंगाना में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है. इस प्राकृतिक आपदा में 10 से अधिक लोगों की जान चली गई है.

एसएन प्रधान से खास बातचीत.

हताहतों की संख्या अभी 10 से अधिक
प्रधान ने कहा कि कई जगहों पर 300 मिमी बारिश हुई है. अभूतपूर्व जल जमाव है. हमारी टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. फील्ड रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधान ने कहा कि दीवार गिरने की दो घटनाएं हुईं. इनमें 7-8 लोगों की मौत हो गई. प्रधान ने कहा कि बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. हताहतों की संख्या अभी 10 से अधिक है. बचाव और राहत अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details