दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार राज्यों में राहत और बचाव कार्यों के लिये NDRF की 83 टीमें भेजी गईं : गृह मंत्रालय - 83 ndrf teams in four states

भारी बारिश के चलते कई राज्य बाढ़ की चपेट में है. चार राज्यों में कई लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ की 83 टीमों को चार राज्यों में भेजा है. पढ़ें पूरी खबर...

एनडीआरएफ की टीम

By

Published : Aug 9, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं. गृह मंत्रालय ने बताया कि बाढ़ प्रभावित चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और गुजरात में राहत और बचाव कार्यों के लिये राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की लगभग 83 टीमें भेजी गई हैं. मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी.

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के हालात और उनसे निपटने के लिये केन्द्रीय मंत्रालयों तथा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की गई.

बचाव कार्य करती एनडीआरएफ की टीम

एनडीआरएफ के महानिदेशक ने बैठक में बताया कि एनडीआरएफ की 83 टीमों ने सभी जरूरी उपकरणों के साथ चारों बाढ़ प्रभावित राज्यों के संवेदनशील इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है.

बचाव कार्य करती एनडीआरएफ की टीम

ये टीमें सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक बलों की 173 टीमों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 45 कर्मी होते हैं.

बयान के अनुसार, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है.

बचाव कार्य करती एनडीआरएफ की टीम

पढ़ें-FLOOD UPDATE: देश के कई हिस्सों में तेज बारिश- केरल में 31 और महाराष्ट्र में 27 की मौत

मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों में महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में बहुत तेज बारिश हुई है.

इसके अलावा गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में शनिवार तक भारी बारिश की संभावना जतायी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details