दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : चंदौली में डूबी नाव, एक की मौत, चार की तलाश जारी

चंदौली जिले के महूजी और मुरलीपुर में गंगा नदी में नाव डूबने से हड़कंप मच गया. हादसा उस वक्त हुआ जब एक ही गांव के चालीस लोग नाव पर सवार होकर आलू की खुदाई करके वापस आ रहे थे. उसी वक्त यह हादसा हुआ. एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक महिला के शव को बरामद भी कर लिया है. डूबे हुए बाकि के चार लोगों की तलाश की जा रही है.

ndrf-and-sdrf-team-recovered-body-of-a-woman-from-ganga-river-in-chandauli
चंदौली नाव हादसा

By

Published : Mar 1, 2020, 2:44 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:39 AM IST

चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के महूजी और मुरलीपुर के पास गंगा नदी मे नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पांच लोग गंगा में लापता हो गए थे. नाव में सवार लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू आपरेशन लगातार जारी है. इस हादसे में एक युवती का शव बरामद किया गया है.

एनडीआरएफ की टीम बीती रात से ही रेस्क्यू आपरेशन कर रही है. वहीं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई. उनका दावा है की जल्द ही एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

जानकारी देते एसडीआरएफ के कमांडर धर्मेंद्र उपाध्याय.

एक शव बरामद
ताजा जानकारी के मुताबिक एनडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक एक युवती का शव बरामद किया है.

NDRF-SDRF टीम ने एक युवती का शव बरामद किया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के महूजी और मुरलीपुर व आसपास के गांवो से लोग नाव में सवार होकर गंगा पार गाजीपुर के करंडा इलाके में आलू की खेती करने गए थे. जहां से ये आलू की खुदाई करके वापस आ रहे थे. नाव में चालीस से ज्यादा लोग सवार होने की बात कही जा रही है. जिनमें ज्यादातर महिलाएं थी. नदी के किनारे पहुंचते ही ओवरलोड नाव अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे हड़कंप मच गया. नाव में सवार अधिकतर लोग तो तैरकर बाहर आ गए, लेकिन दो महिलाएं और 3 लड़कियां गंगा की लहरों में डूबकर लापता हो गईं.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details