नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जो भी एग्जिट पोल आ रहे हैं उसमें दिख रहा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का जादू लोगों के सिर से उतर गया है.
उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि इन लोगों ने झूठ बोलकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है. उन्होंने जनता को ऐसे सपने दिखाए, जो कभी पूरे नहीं हो सकते. नरेंद्र मोदी व भाजपा ने कहा था कि 15-15 लाख लोगों के बैंक खाते में आएंगे, लेकिन किसी के खाते में पांच रुपया तक नहीं आया.
मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला. महंगाई बढ़ गई है. भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. पाकिस्तान एवं बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत से अच्छी हो रही है.