पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को एनडीए के बीच सीट बंटवारे का एलान कर दिया गया. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 122 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा के खाते में 121 सीटें गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी गई हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी से बातचीत चल रही है. भाजपा अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी को सीट देगी.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण- 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 94 सीटों पर, जबकि तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. 10 नवंबर को चुनाव परिणामों का एलान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.29 करोड़ है, जिनमें महिला मतदाता 3.39 करोड़ हैं, जबकि पुरुष मतदाता 3.79 करोड़ हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 2015 में 3.57 करोड़ थी, जो अब 3.85 करोड़ है. महिला मतदाताओं की संख्या 2015 में 3.12 करोड़ थी, जो अब 2020 में 3.4 करोड है.