दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NDA की कल होगी बैठक, मोदी को चुनेंगे नेता - एनडीए जीती सीट

लोकसभा चुनावों में जीत के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए दलों के नवनिर्वाचित सांसद बैठक करेंगे. बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा.

फाइल फोटो

By

Published : May 24, 2019, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा नीत राजग के नवनिर्वाचित सांसदों की शनिवार को बैठक होने जा रही है जिसमें वे औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. इसके साथ ही सरकार के गठन की दिशा में प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि यह बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में शाम 5 बजे होगी.

समझा जाता है कि राजग का नेता चुने जाने के बाद मोदी सांसदों को भी संबोधित कर सकते हैं.

पढ़ें-मोदी जाएंगे वाराणसी, 30 मई को हो सकता है शपथग्रहण

नरेन्द्र मोदी को पहले ही राजग का नेता घोषित किया जा चुका है, ऐसे में इस बैठक को एक तरह से औपचारिकता माना जा रहा है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 302 सीटें जीत चुकी है और राजग गठगबंधन को 350 सीटें हासिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details