दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजग की जीत ऐतिहासिक है: लाल कृष्ण आडवाणी - advani happy from nda win

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने इसे 'ऐतिहासिक' करार दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

पीएम मोदी और लालकृष्ण आडवाणी.

By

Published : May 26, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे 'ऐतिहासिक' बताया.

संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आडवाणी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं.' यह एक ऐतिहासिक जीत है. इस चुनाव में हिस्सा लेने वाला हर कोई (राजग का) बहुत खुश है.'

पढ़ें-जीत के बाद मोदी ने आडवाणी और जोशी का लिया आशीर्वाद, शाह भी थे मौजूद

गौरतलब है, लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था. इस दौरान मोदी ने आडवाणी के पैर भी छुए थे.

बता दें कि आम चुनाव में मोदी की अगुवाई वाली भाजपा ने 303 सीटों पर विजय हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details