दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार कोरोना से उत्पन्न समस्या से निबटने को लेकर चिंतित नहीं

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. इसी बीच हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजग सरकार उत्पन्न समस्या से निबटने को लेकर चिंतित नहीं दिख रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

waisi on-controlling covid
असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Aug 30, 2020, 3:58 PM IST

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि राजग सरकार रोजगार संकट और देश में कोविड-19 महामारी के कारण पड़े प्रतिकूल असर से निपटने के लिए चिंतित नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि देश में 1.8 करोड़ से ज्यादा लोगों को वेतन नहीं मिल रहा और आठ करोड़ दिहाड़ी मजदूरों के पास काम नहीं है.

एआईएमआईएम के नेता ने शनिवार की रात यहां ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खबर है कि लॉकडाउन के कारण 10 करोड़ बच्चे मध्याह्न भोजन से भी वंचित हैं.

ओवैसी ने आरोप लगाया कि अनियोजित, असंवैधानिक तरीके से लॉकडाउन लगाने के कारण देश में इस तरह की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाल टीकाकरण में भी 64 प्रतिशत की गिरावट आई है और लॉकडाउन के दौरान 10 लाख बच्चों का बीसीजी टीकाकरण नहीं हुआ.

ओवैसी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद से छह लाख बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाई जा सकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सीमा पर चीनी घुसपैठ से भी चिंतित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-कोविड-19 के प्रसार को रोकने में विफल रही केंद्र सरकार : ओवैसी

ओवैसी ने अपने समर्थकों से कोविड-19 महामारी के दौरान हर किसी की मदद करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

एआईएमआईएम ने 2019 में उपचुनाव में मुस्लिम बहुल किशनगंज विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details