नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार 2.O 30 मई को पहला वर्ष पूरा करने जा रही है. हालांकि इस साल के शुरुआत में जब महामारी नहीं फैली थी, तब 30 मई को बड़े आयोजन की चर्चा चल रही थी. बहरहाल लॉकडाउन के कारण सरकार के अलग-अलग विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे है. कुछ मंत्रालयों को एक साल की उपलब्धियों की रिपोर्ट तैयार करना है. वहीं विशेष तौर पर कोविड-19 को लेकर मोदी सरकार 2.O ने किस तरह से नियंत्रण में किया, इस पर फिल्म तैयार की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक 20 मिनट की इस फिल्म में मोदी सरकार 2.O उपलब्धियों के साथ-साथ कोविड 19 की लड़ाई को समाहित किया जाएगा. देश के हालात कब तक सामान्य हो पाएंगे और सामान्य जनजीवन कब तक शुरू हो पाएगा, यह एक चिंता का विषय है. भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार इस अवसर पर अपनी उपल्बधियों के प्रसार का गवाना नहीं चाहती. केंद्र सरकार का मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आईटी मंत्रालय और कुछ अन्य मंत्रालयों से भी इनपुट मांगे गए हैं और इसी के आधार पर कोरोना की इस लड़ाई को कैसी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लड़ा और संभवत परास्त किया इस बात को जोर शोर से दिखाया जाएगा.
दरअसल 2019 में सत्ता में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार आते ही अगले पांच वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने की घोषणा की थी. तब यह पता नहीं था कि कोरोना महामारी को लेकर इतना भयावह संकट सरकार के सामने उठ खड़ा होगा. सरकार अब स्वयं उहापोह में है कि पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को छूने का दावा महामारी के कारण काफी पीछे चला गया है. सिर्फ भारत ही नहीं दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था पर भी इसका खासा असर पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में आर्थिक विषय से हटकर सरकार चाहती है कि एक साल पूरा होने पर जनता के बीच कोरोना महामारी की जानकारी दी जाए. इसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी अलग-अलग राज्यों से इस संबंध में सलाह मशविरा ले रही है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी राज्यों और सभी सांसदों को तथा तमाम चुने हुए प्रतिनिधियों को यह साफ निर्देश दिए दिए हैं कि कोरोना की लड़ाई के दौरान भाजपा की तरफ से जारी सेवा भाव का वीडियो बनाया जाए. सभी वीडियो को रखा जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर दिया जाए.