नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने महाराष्ट्र में नागा महिलाओं (पूर्वोत्तर की महिलाएं) के साथ उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों को लेकर जांच और सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए राज्य के डीजीपी सुबोध कुमार जायसवाल को पत्र लिखा है.
आयोग ने जल्द से जल्द विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है. बता दें, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, दो अलग-अलग मामलों में पांच नागा लड़कियों के कथित तौर पर नस्लीय भेद और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इसके तहत आयोग ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है.
जानकारी के लिए बता दें, पहला मामला पुणे में काम करने वाली दो नागा लड़कियों से जुड़ा हुआ है. घटना 17 मई की बताई जा रही है, जब दो नागा लड़कियों को देखकर दो युवकों ने नस्लीय दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि वह जहां से आएं हैं, वहां वापस चले जाएं. दोनों व्यक्तियों में से एक ने कथित तौर पर लड़कियों पर खाना भी फेंका.