दिल्ली

delhi

जया प्रदा पर सपा नेता की बदजुबानी, 'अब रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी'

By

Published : Mar 28, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 7:41 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जया प्रदा को रामपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है. जया को उम्मीदवार बनाए जाने पर सपा नेता फिरोज खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

जया प्रदा और फिरोज खान

नई दिल्ली: चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान ऐसी चल रही है, जो ना सिर्फ पार्टियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही हैं, बल्कि आम लोग भी हैरान हो जा रहे हैं. उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक नेता ने अभिनेत्री जयाप्रदा के लिए कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से उन्हें महिला आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

यूपी के संभल से सपा नेता फिरोज खान ने जया प्रदा को उद्धृत करते हुए कहा कि रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी, अब जब चुनावी माहौल चलेगा.

जया को उम्मीदवार बनाए जाने पर सपा नेता फिरोज खान की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि रामपुर से भाजपा ने जया प्रदा को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने यहां से आजम खान को मैदान में उतारा है.

फिरोज खान यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अब कोई अपने को गुंडी बता दे, कोई नाचने का काम करे, वो उनका अपना पेशा है.

उनके इस बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है. उनसे उनके बयान के बारे में सफाई मांगी गई है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details