नई दिल्ली : नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने गुरुवार को किसानों की आत्महत्या पर अपनी रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार किसानों की आत्महत्या दर में वर्ष 2018 में गिरावट दर्ज की गई है. वर्ष 2018 में देश में किसानों की आत्महत्या दर 7.7% थी.
एनसीआरबी की वर्ष 2018 की रिपोर्ट के अनुसार आकस्मिक मौतों और आत्महत्या में कृषि क्षेत्र से जुड़े कुल 10,349 लोगों ने आत्महत्या की. उनमें से 5,763 किसान या कृषक थे और 4,586 खेतिहर मजदूर थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 5,763 किसानों या कृषकों की आत्महत्याओं में से कुल 5,457 पुरुष और 306 महिलाएं थीं. 2018 के दौरान खेतिहर मजदूरों द्वारा की गई 4,586 आत्महत्याओं में से 4,071 पुरुष और 515 महिलाएं थीं.