दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनसीआरबी रिपोर्ट : किसानों की आत्महत्या दर में दर्ज की गई गिरावट - किसानों की आत्महत्या पर रिपोर्ट

किसानों की आत्महत्या पर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने वर्ष 2018 की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार किसानों की आत्महत्या के मामलों में कमी दर्ज की गई है. वर्ष 2018 में देश में किसानों की कुल आत्महत्या की दर 7.7% थी. वहीं वर्ष 2017 में कुल 10,655 लोगों ने कृषि क्षेत्र में आत्महत्या की थी और 2016 में आत्महत्या के 11,379 मामले सामने आए थे. जानें विस्तार से...

ncrb releases data on farmers suicides
प्रतीकात्मक चित्र (साभार-सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 9, 2020, 5:53 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने गुरुवार को किसानों की आत्महत्या पर अपनी रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार किसानों की आत्महत्या दर में वर्ष 2018 में गिरावट दर्ज की गई है. वर्ष 2018 में देश में किसानों की आत्महत्या दर 7.7% थी.

एनसीआरबी की वर्ष 2018 की रिपोर्ट के अनुसार आकस्मिक मौतों और आत्महत्या में कृषि क्षेत्र से जुड़े कुल 10,349 लोगों ने आत्महत्या की. उनमें से 5,763 किसान या कृषक थे और 4,586 खेतिहर मजदूर थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 5,763 किसानों या कृषकों की आत्महत्याओं में से कुल 5,457 पुरुष और 306 महिलाएं थीं. 2018 के दौरान खेतिहर मजदूरों द्वारा की गई 4,586 आत्महत्याओं में से 4,071 पुरुष और 515 महिलाएं थीं.

आपको बता दें कि 2017 में कुल 10,655 लोगों की कृषि क्षेत्र में आत्महत्या की सूचना दी गई थी और वहीं 2016 में आत्महत्या के मामले 11,379 थे.

इसे भी पढ़ें- किसानों के विकास के लिए नए बीज बिल में बदलाव जरूरी

रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, उत्तराखंड, मेघालय, गोवा, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में 2018 के दौरान किसान या कृषक और कृषि श्रमिक की शून्य आत्महत्या की जानकारी दी गई थी.

वर्ष 2017 के अपने अपराध डेटा को जारी करने के तीन महीने बाद NCRB का डेटा कहता है कि भारत में 2018 में आकस्मिक मौतों और आत्महत्याओं के कुल 1,34,516 मामले दर्ज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details