दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयकर छापे के बाद रीयल एस्टेट समूह ने तीन हजार करोड़ रुपये के कालेधन की बात स्वीकारी - undefined

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में बड़ा खुलासा किया गया. एनसीआर के एक रियल एस्टेट ग्रुप ने तीन हजार करोड़ से भी अधिक की बेनामी संपत्ति की बात कबूल की है. जानें क्या है पूरा मामला...

income tax raid at NCR-based real estate group etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 2, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 11:15 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रीयल एस्टेट समूह ने तीन करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय की बात स्वीकार की है. आयकर विभाग के हाल के छापे के बाद समूह ने यह बात स्वीकार की है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी.

हालांकि, सीबीडीटी ने कंपनी की पहचान नहीं बताई. वहीं आधिकारिक सूत्रों का दावा है कि यह ओरिएंटल इंडिया ग्रुप है.

बयान के अनुसार पिछले सप्ताह समूह के 25 से अधिक परिसरों की तलाशी और जांच की गई. समूह बुनियादी ढांचा, खनन और रीयल एस्टेट से जुड़ा है.

CBDT द्वारा जारी लिखित बयान

ये भी पढ़ें :पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद

इसमें कहा गया है, 'बही-खाते में 250 करोड़ रुपये से अधिक बेहिसाबी नकदी का ब्योरा मिला है. इसे जब्त किया गया है. समूह ने कई संपत्तियों के लेन-देन पर कर का भुगतान नहीं किया.'

बयान के अनुसार, 'बेहिसाबी 3.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. समूह ने तीन हजार करोड़ रुपये की अघोषित आय की बात भी स्वीकार की और उस पर कर देने को सहमत हुआ है.' इसमें कहा गया है कि छापों के बाद 32 बैंक लॉकर भी सील किए गए हैं.'

Last Updated : Dec 2, 2019, 11:15 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details