दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राकांपा ने ली भाजपा की चुटकी, कहा- 'पवार ने राजनीति के चाणक्य को दी मात' - शिवसेना

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आखिर भारतीय राजनीति के तथाकथित चाणक्य को पवार साहब ने मात दे ही दी, महाराष्ट्र को दिल्ली का तख्त नहीं झुका पाया, जय महाराष्ट्र. दरअसल सरकार गठन को लेकर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच बातचीत अंतिम दौर में चल रही है. जानें विस्तार से...

अमित शाह और शरद पवार (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 22, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 7:50 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुकी राकांपा ने कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार ने 'भारतीय राजनीति के तथाकथित चाणक्य' को अंतत: मात दे दी.

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि दिल्ली का तख्त महाराष्ट्र को अपने आगे नहीं झुका पाया.

मलिक ने अपने ट्वीट में बगैर किसी का नाम लिए लिखा, 'आखिर भारतीय राजनीति के तथाकथित चाणक्य को पवार साहब ने मात दे ही दी, महाराष्ट्र को दिल्ली का तख्त नहीं झुका पाया, जय महाराष्ट्र.'

नवाब मलिक ने ट्वीट किया...

माना जा रहा है कि मलिक का संकेत केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर है जिनके बारे में माना जाता है कि विविध चुनावों में भाजपा की जीत और सरकार गठन में उनकी अहम भूमिका रही है.

इसे भी पढे़ं-शिवसेना, NCP-कांग्रेस कर सकते हैं महाराष्ट्र में सरकार बनाने का ऐलान

उल्लेखनीय है कि भाजपा और शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था. इसमें भाजपा को 105 सीटें और शिवसेना को 56 सीटें मिली थी. लेकिन बाद में मुख्यमंत्री पद पर साझेदारी के मुद्दे पर दोनों दल अलग हो गए थे.

दरअसल अब सरकार गठन को लेकर शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details