आणंद (गुजरात) : गुजरात में आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा गहमागहमी देखने को मिल रही है. चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से अब तक कांग्रेस के आठ विधायक इस्तीफ दे चुके हैं. कांग्रेस विधायक दल में भी फूट दिखाई दे रही है. इस कारण कांग्रेस ने अपने विधायकों को राजस्थान भेज दिया है.
इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है.
गुजरात राज्यसभा चुनाव पर बोले जयंत पटेल. गुजरात एनसीपी प्रमुख जयंत पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, 'एनसीपी हमेशा कांग्रेस के साथ रही है और राज्य व केंद्र में हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है. इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करें.'
कांग्रेस से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा, 'पूर्व में कांग्रेस का बर्ताव हमारे साथ अच्छा नहीं रहा है, जिसके कारण हमारा केंद्रीय नेतृत्व नाराज है. फिर भी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस को समर्थन देने का निर्णय लिया है.'
राज्यसभा चुनाव 2020 से ठीक पहले कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर जयंत पटेल ने कहा कि यह गुजरात की जनता के लिए अच्छा नहीं है. गुजरात की प्रजा सब देख रही है.