दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : NCP ने शिवसेना के साथ गठबंधन के संकेत दिए

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने रविवार को महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने का संकेत देते हुए कहा, यह शिवसेना को तय करना है कि वह सम्मान के साथ राजनीति करना चाहती है या अपमान का सामना करना चाहती है जैसा कि उसने पिछले पांच वर्षों में किया था.

मीडिया से बात करते नवाब मलिक

By

Published : Nov 3, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई : एनसीपी नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने का संकेत दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह शिवसेना को तय करना है कि वह सम्मान के साथ राजनीति करना चाहती है या फिर जैसा कि वह पिछले पांच वर्षों से करती आई है, उसी तरह से अपमान का सामना करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही शिवसेना एनसीपी के साथ गठबंधन की बातचीत करती है, तब हम भी अपना रुख साफ कर देंगे. उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है.

हम वर्तमान में केवल विपक्ष की ही भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन अगर शिवसेना अपना रुख बदलती है, तो कुछ नए राजनीतिक समीकरण आ सकते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वोट हासिल करने के लिए बहुबल का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.

नवाब मलिक से हुई बातीचत

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वोट हासिल करने के लिए चुनाव में गैंगस्टर्स का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है.

इसके साथ ही एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने हाल ही में शिवसेना नेका संजय राउत की ओर से एक संदेश आया है. लेकिन किसी खास मीटिंग में होने की वजह से वह इसका जवाब नहीं दे सके.

ये भी पढ़ें :महाराष्ट्र में शिवसेना के पास 170 विधायकों का समर्थन : संजय राउत

अजीत पवार ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद ये पहला मौका है, जब संजय राउत ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी तो नहीं है कि संजय ने मुझे मैसेज क्यों किया लेकिन मैं जल्द ही उनसे बात करने की कोशिश करुंगा.

आपको बता दें, वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल आठ नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि अगर राज्य में सात नवंबर से पहले सरकार का गठन नहीं होता है तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है.

गौरतलब है कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा 105 सीटें जीतकर अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि शिवसेना ने यहां 56 सीटों पर जीत हासिल की है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details