दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शत्रु के बाद अब NCP नेता ने किया जिन्ना का गुणगान - आजादी की लड़ाई में जिन्ना का योगदान

NCP नेता मजीद मेमन ने शत्रुघ्न सिन्हा के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें शत्रु ने भारत की आजादी में जिन्ना का अहम योगदान होने की बात कही थी. पढ़ें क्या कहा NCP नेता ने...

NCP नेता मजीद मेमन. ( फाइल फोटो)

By

Published : Apr 28, 2019, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा भारत की आजादी की लड़ाई में 'महात्मा गांधी से लेकर मुहम्मद अली जिन्ना तक' के योगदान देने वाला बयान तूल पकड़ता ही जा रहा है. शत्रु की इस टिप्पणी के बाद अब नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता मजीद मेमन ने शत्रु के बयान का समर्थन करते हुए जिन्ना की तारीफ की.

NCP नेता ने किया जिन्ना का गुणगान.

शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन करते हुए मेमन ने अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शाह को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह (शत्रुघ्न सिन्हा) कल तक उन्हीं की पार्टी का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि अब अगर वो राष्ट्र विरेधी बाते बोलते हैं तो इसका मतलब यह है कि भाजपा में उनको यह सिखाया गया है.

अमित शाह को मजीद मेमन का जवाब

पढ़ें-शाह ने शत्रुघ्न पर साधा निशाना, कहा-जैसी पार्टी होती है वैसी ही सोच होती है

इतना ही नहीं मेमन ने शत्रु के बयान का समर्थन करते हुए कहा, 'जिन्ना ने आजादी की लड़ाई में बड़ा संघर्ष किया. बस वह एक मुस्लिम थे इस वजह से आप नाराज हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को राष्ट्र विरोधी कह रहे हैं.'

मजीद मेमन ने किया शत्रुघ्न सिंहा का समर्थन

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान देते हुए कहा था, 'भारत की आजादी और विकास में सभी का योगदान है. सरदार पटेल से लेकर नेहरू तक, महात्मा गांधी से लेकर जिन्ना तक, इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी में आया हूं.' शत्रु के इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details