मुंबई : महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच रविवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा. एक तरफ सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जहां दादर स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायकों के साथ बैठक की तो दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ललित होटल में ठहरे अपने विधायको से मिलने पहुंचे.
इससे पहले उद्धव ठाकरे नेएनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ एनसीपी विधायकों के साथ बैठक के बाद रेनेसां होटल, मुंबई में एक गुप्त बैठक की.
बैठक के दौरान एनसीपी विधायकों को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'चिंता न करें. यह रिश्ता आगे भी जारी रहेगा, हमारा गठबंधन लंबे समय तक रहेगा. इस बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत भी मौजूद रहे.
इसके अलावा शिवसेना के आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले और रोहित पवार से आज होटल रेनेसां में मुलाकात की.
पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट कल फिर करेगा सुनवाई, महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट के निर्देश पर सस्पेंस