हैदराबाद :एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. ये दिशा निर्देश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के दिन के लिए खास तौर पर जारी किए हैं.
जारी किए गए एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा दिशानिर्देशों में एनटीए ने कहा है कि परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी संभव कदम उठाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा, फेस मास्क और थर्मल चेकिंग की जाएगी.
ये दिशानिर्देश एनसीएचएम जेईई की आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार इस लिंक, https://nchmjee.nta.nic.in/WebInfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=663&iii=Y पर क्लिक कर परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश देख सकते हैं.
एनसीएचएम जेईई 2020 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा क्षेत्र को ठीक से सैनिटाइज किया जाएगा. मेटल डिटेक्टकर से उम्मीदवारों की जांच की जाएगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले हाथ सैनिटाइज कराया जाएगा और फेस मास्क प्रदान किया जाएगा.