हैदराबाद : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आगामी प्रवेश परीक्षा के लिए औपचारिक रूप से NCHM JEE 2020 के एडमिट कार्ड जारी किए है. NCHM JEE 2020 की प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त 2020 को शाम की शिफ्ट में 3 से 6 बजे के बीच आयोजित होगी. जिन उम्मीदवारों को नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHMCT JEE) के लिए उपस्थित होना है, वह इस ऑफिशियल वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को NCHM JEE 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं.
https://testservices.nic.in/examsys/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFf7lPhkAc4HHbNqNTl8d1hk=
कोविड-19 की सावधानियों के बीच परीक्षा का आयोजन
कोविड-19 महामारी और इसके आस-पास सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के साथ NCHM JEE 2020 परीक्षा 29 अगस्त 2020 को सख्त सावधानियों और दिशा निर्देशों के बीच आयोजित होने वाली है. इसकी प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन फॉर्मेट में होगी जिसके लिए 86 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा, जिसमें कोविड-19 के लिए एक फार्म साइन करना होगा जो NCHM वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है.
पढ़ें -यहां पढ़ें ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा परिणामों से जुड़ी खबरें
जानिए कैसे करें NCHM JEE 2020 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड