दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCC की आंचल देंगी सिंगापुर में कैडेट्स को भारतीय संस्कृति की जानकारी - सिंगापुर इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम

हिमाचल प्रदेश के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज धर्मशाला की एनसीसी कैडेट आंचल अभिलाषी का चयन सिंगापुर इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम हुआ है. आंचल अभिलाषी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय से एकमात्र गर्ल कैडेट है.

एनसीसी कैडेट आंचल अभिलाषी

By

Published : Oct 6, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:18 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की 1 एच.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन की कैडेट आंचल अभिलाषी का चयन इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए हुआ है. यह कार्यक्रम 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक आयोजित होगा.

सिंगापुर में होने वाले इस कार्यक्रम में आंचल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय से आंचल अभिलाषी एकमात्र गर्ल कैडेट है.

कैडेट आंचल अभिलाषी एन.सी.सी. की गतिविधियों और भारत की संस्कृति के बारे में सिंगापुर के एनसीसी. कैडेट्स को जानकारी देगी.

आंचल धर्मशाला कालेज में बी.एस.सी. के पांचवें सत्र की छात्रा हैं. दिल्ली में आयोजित हुई रिपब्लिक डे कैंप 2019 में आंचल ने बेस्ट कैडेट (आर्मी विंग) श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया था.

पढ़ें- गलती से LOC पार करने वाले जवान ने लगाए भारतीय सेना पर आरोप

आंचल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गर्ल्स विंग प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. मोनिका शर्मा को दिया. स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत इंडिया प्रोजेक्ट के लिए शिमला ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रि. राजीव ठाकुर द्वारा आंचल को प्रशंसा पुरस्कार भी दिया है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details