दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत सिंह मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम के सदस्य को हुआ कोरोना - sushant case

ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद श्रुति मोदी से पूछताछ नहीं हो पाई है.

sushant
एनसीबी ने भेजा समन

By

Published : Sep 16, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 11:08 PM IST

मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम ने बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों में से एक कोरोना पॉजिटिव है. उन्होंने कहा कि हमें अभी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट मिली है. उसे देखते हुए अब टीम के अन्य सदस्यों का भी परीक्षण किया जाएगा और प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसीलिए हमनें श्रुति मोदी को वापस भेज दिया है, जो आज जांच में शामिल हुई थीं.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से आज पूछताछ की थी. एनसीबी ने जया शाह को भी समन जारी कर पेश होने के लिए कहा गया था. इस संबंध में एनसीबी अधिकारी ने कहा कि मामले के कुछ पहलुओं पर स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को जांच से जुड़ने के लिए तलब किया था. उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार को ड्रग मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच जारी

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश
एनसीबी ने सोमवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के स्कूल के दोस्त सूर्यदीप मल्होत्रा को मुंबई से गिरफ्तार किया. इसके अलावा, एनसीबी ने शनिवार को गोवा से क्रिस कोस्टा को हिरासत में लिया. उसे मुंबई लाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया.

अबतक कुल 18 लोग गिरफ्तार
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें रिया, उसका भाई शौविक, सुशांत के गृह प्रबंधक सैमुअल मिरांडा और कई अन्य शामिल हैं.

मुंबई पुलिस ने भी की थी पूछताछ
इससे पहले श्रुति मोदी और जया साहा ने सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया था, जो सुशांत मौत मामले की अलग से जांच कर रही है. सुंशात मौत मामले में दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी.

पढ़ें: बॉलीवुड ड्रग मामला : जया बच्चन के बयान पर बीजेपी का तीखा हमला

नशीली दवाओं के चैट आई सामने
एनसीबी ने शोविक, मिरांडा और कई अन्य लोगों के कथित नशीली दवाओं के चैट के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर मामला दर्ज किया. अधिकारी ने बताया कि ईडी की पूछताछ के दौरान रिया और जया साहा की कुछ चैट सामने आई थी. बता दें कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे.

जांच में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम आए सामने
सीबीआई और ईडी के अलावा, एनसीबी सुशांत की मौत के मामले की जांच करने वाली तीसरी एजेंसी है. आधिकारिक सूत्रों द्वारा सोमवार को यह जानाकारी सामने आई कि सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा जैसी बॉलीवुड हस्तियों का नाम जाहिर तौर पर एनसीबी जांच में सामने आया है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details