मुंबई :जुहू इलाके में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम बड़ी छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी चिंकू पठान से पूछताछ के बाद हो रही है. एनसीबी के अधिकारी देर रात से ही जुहू में कई ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं.
बता दें कि शनिवार को ड्रग पेडलर चिंकू पठान द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में दो स्थानों पर छापेमारी की थी.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर चिंकू पठान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 20 जनवरी को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें : गाजियाबाद : हैकरों ने निजी ब्योरा सार्वजनिक करने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपये मांगे
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर चिंकू पठान को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से टीम लगातार चिंकू पठान से पूछताछ कर रही है. एनसीबी ने चिंकू पठान से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मुंबई में दो स्थानों पर रेड डाली थी. आज भी (रविवार) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम जुहू के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है.