मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया से पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को आज अदालत में पेश किया जाना है.
इससे पहले शनिवार को एनसीबी अधिकारियों ने भारती के मुंबई स्थित फ्लैट पर आज तड़के छापा मारा था. बताया जा रहा है कि टीम ने अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा क्षेत्र सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी. लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने पहले भारती सिंह को गिरफ्तार किया. इसके बाद एनसीबी ने उनके पति हर्ष से भी पूछताछ की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा गया था. दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं, भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने गांजे का सेवन स्वीकार किया है, जिसके बाद भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ हर्ष लिम्बाचिया से अभी भी पूछताछ जारी है.